कोविड अस्पताल में डीएम व सीएमएस का औचक निरिक्षण
#lockdown #covidhospital #dm #CMs #auchaknirikshan #coronakaal
कन्नौज सदर के कनपटिया स्थित कोविड अस्पताल का मामला है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा.के. स्वरूप के साथ जिला मुख्यालय स्थित कोविड अस्पताल गौतम बुद्ध पैरामेडिकल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहां की कोविड हॉस्पिटल में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की मात्रा पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्वच्छ एवं हल्का गर्म पेयजल नियमित रूप से मरीजों को उपलब्ध कराएं। बायो मेडिकल कचरे का नियमित उठान सुनिश्चित किया जाए तथा प्रति शिफ्ट में चिकित्सक मरीजों को अटेंड करें।उन्होंने अस्पताल में संचालित किचन में बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हुए प्रयोग किये जाने वाले मसाले आदि एवं साफ सफाई को जांचा। यहां भोजन की गुणवत्ता सही पायी गयी एवं साफ सफाई व्यवस्था भी सही मिली। जिलाधिकारी ने यहां चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्स तथा नोडल अधिकारी के साथ बैठक कर अस्पताल में उपलब्ध मास्क, औषधि एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के संबंध में जानकारी की। उन्होंने नियमित रूप से मरीजों को दिए जाने वाले भोजन एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में कथा मरीजों को दी जाने वाली औषधियों को नियमित रूप से दिए जाने एवं प्रति शिफ्ट में चिकित्सकों द्वारा मरीजों का चेकअप करने तथा थर्मल स्क्रीनिंग करने एवं ऑक्सिमीटर से पल्स की जांच कर प्रतिदिन सभी मरीजों को नया मास्क उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी की। चिकित्सको द्वारा बताया गया कि चिकित्सक प्रति शिफ्ट पीपीई किट पहनकर मरीजों की जांच करते हैं तथा सभी मरीजों का नियमित थर्मल स्क्रीनिंग एवं पल्स को फ़ाइल में दर्ज किया जाता है। डीएम ने मरीजों की फ़ाइल का भी अवलोकन किया जिसमें सभी आंकड़े दर्ज पाए गए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल के भोजनालय का निरीक्षण किया। भोजन की गुणवत्ता सही मिली। निरीक्षण के दौरान छोला पनीर, हरी सब्जी का साग, दाल, रोटी एवं चावल बनते पाया गया। भोजनालय में साफ सफाई व्यवस्था भी अच्छी पायी गयी। डीएम ने निर्देशित किया कि भोजन की मात्रा का विशेष ध्यान दिए जाए तथा मरीजों को भरपेट भोजन मुहैया कराया जाए। निरीक्षण में पेयजल की व्यवस्था सही पायी गई। मौके पर बायो मेडिकल कचरे का उठान मेडिकल वैन के माध्यम से किया जा रहा था। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केसी राय, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके जाटव, मेडिकल ऑफिसर डा. जयचंद, फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स मौजूद रहे।