सीतापुर थाना सदरपुर अंतर्गत ग्राम अढियापुर मजरा देवियापुर तहशील बिसवां निवासी अतीश चन्द्र पुत्र हरिश्चन्द्र उम्र लगभग 27 वर्ष अपनी मां रामा वती तथा पत्नी के साथ घर के कमरे से दिनांक 24/08/2020 दिन मंगलवार सुबह समय करीब 07/39 बजे आटा पिसाने के लिए गेंहू निकाल रही थी अतीश के दोनों बेटे घर के बाहर खेल रहे थे की तभी बड़ा बेटा विकाश पुत्र अतीश उम्र लगभग 5 वर्ष घर के अन्दर अपनी मां के पास आ गया वंही पहले से घात लगाकर बैठी नागिन ने उस लड़के के ऊपर हमला कर दिया सभी लोग कार्य मे व्यस्त थे जो किसी को दिखाई नही पड़ा जिसके बाद बालक रोने लगा तो पिता अतीश ने देखा की उसके दाहिने पैर में खून निकल रहा था तत्काल उस बच्चे को अस्पताल सी एस सी महमूदाबाद लेकर जाने लगा की रास्ते मे ग्राम मरखापुर के पास बालक की नब्ज थम गई जिसके बाद बालक को घर पर लेकर आ गए थाना पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया