कैसे मिलेगा ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा

2020-08-25 56

उच्च शिक्षा के लिए खोले 37 नए कॉलेज
न बजट का प्रावधान, ना ही शिक्षकों के पद

विरोध में राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ राष्ट्रीय
संशोधित आदेश जारी करने की मांग
एक तरफ जहां प्रदेश में संचालित सरकारी कॉलेजों में 93 में फीसदी प्रिंसिपल और 35 फीसदी लेक्चरर के पद खाली हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के नाम पर इसी सत्र में 37 नए कॉलेज तो खोल दिए हैं लेकिन इन कॉलेजों में न तो शिक्षकों के पद दिए गए हैं और न ही नई बिल्डिंग और रिनोवेशन व रिपेयरिंग के लिए भी किसी बजट का प्रावधान नहीं किया गया है। सरकार का कहना है कि इन कॉलेजों में स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए दूसरे कॉलेजों से लेक्चरर्स का एडजस्टमेंट किया जाएगा। ऐसे में नए कॉलेज खुलने से इस संख्या में और बढ़ोतरी होगी।

Videos similaires