5 महीने से बंद है चिड़ियाघर, करोड़ो के नुकसान के बाद भी जारी है डेवलपमेंट

2020-08-25 34

कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ अब आर्थिक स्थिति में सुधार के तहत लगातार काम किया जा रहा है। व्यापार व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए कवायद की जा रही है, लेकिन अनलॉक फेस 3 मे भी इंदौर नगर निगम को दोहरी वित्तीय परेशानी से जूझना पड़ रहा है। दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉक डाउन के दौरान इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को भी बंद कर दिया गया था। इस बार वित्तीय वर्ष शुरू होने के 5 महीने बीतने के बाद भी प्राणी संग्रहालय को कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर अब तक खोला नहीं गया है। चिड़ियाघर में दर्शकों का प्रवेश पूरी तरह बंद है। ऐसे में चिड़ियाघर प्रबंधन को आय के रूप में मिलने वाले करोड़ों रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, वही वन्य प्राणियों को रखने और उनके खाने का खर्चा भी निगम को ही वहन करना पड़ रहा है। प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव के मुताबिक बीते वर्ष प्रबंधन को तीन करोड़ 30 लाख की सालाना आय हुई थी। अब तक जू के बंद रहने की वजह से लगभग डेढ़ से 2 करोड रुपए की आय प्रभावित हो चुकी है। हालांकि उन्होंने बताया कि प्राणी संग्रहालय में वन्य प्राणियों की सुविधा के मद्देनजर की जाने वाली सभी गतिविधियां लगातार जारी है। गौरतलब है कि इंदौर के प्राणी संग्रहालय में प्रतिदिन लगभग चार हजार से ज्यादा दर्शक वन्यजीवों को निहारने पहुंचते थे। नगर निगम की आय के प्रमुख साधनों में चिड़ियाघर शामिल है, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर फिलहाल आगामी आदेश तक इसे खोले जाने की योजना नहीं है।

Videos similaires