किताब को पढ़े बिना कैसे आपने खराब कंटेंट बता दिया : प्रेरणा मल्‍होत्रा 

2020-08-25 10

सेक्युलरों के दबाव में दिल्ली दंगों पर किताब क्यों रुकी? दिल्ली दंगे की किताब आने से कौन डरा? किताब से अभिव्यक्ति की आज़ादी को कैसे खतरा? ब्लूम्सबरी इंडिया को किताब छापने से किसने रोका? 'शाहीनबाग' को चमकाएंगे, दंगे की किताब पर रोक लगाएंगे? इस मुद्दे पर लेखिका प्रेरणा मल्होत्रा ने कहा, मैं पूछना चाहती हूं कि इन लोगों में से किसी ने भी किताब को हाथ में ली है. इस किताब का कंटेंट 4 महीने तक कई लेवल पर स्क्रूटनिंग की गई है. किताब का एक-एक अक्षर पढ़ा गया. इस किताब को बिना पढ़े ही आप लोगों ने कैसे कह दिया कि ये किताब खराब कंटेंट वाली है. हमने पुस्तक विमोचन से पहले पूरे प्रोग्राम के बारे में ब्लूम्सबरी को भेजा था. उसमें ये भी लिखा था कि कपिल मिश्रा कितनी देर तक वहां बोलेंगे.
#दिल्ली_दंगों_का_सच #DeshKiBahas #Delhiriot

Videos similaires