कांग्रेस की हालत हो गई है जहाज के पंछी जैसी, देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया.

2020-08-24 88

्थायी अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई.बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश करने के साथ ही सदस्यों से पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने की गुजारिश की। सीडब्लूसी की बैठक के बीच अहमद पटेल ने राहुल गांधी को भी कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। हालांकि बाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी सोनिया गांधी को ही एक साल तक अंतरिम अध्यक्ष बनाए रखने पर सहमत हो गई। कई घंटों तक चली इस बैठक का आखिरकार कोई नतीजा नहीं निकला और सोनिया गांधी को ही फिर से कुछ महीनों के लिए अंतरिम अध्यक्ष का भार संभालना पड़ा .इससे यह बात तो साफ हो गई है कि कांग्रेस के पास फिलहाल गांधी परिवार के अलावा अन्य कोई सर्वस्वीकार्य नेता नहीं है, और गांधी परिवार रूपी वटवृक्ष के साए से कांग्रेस का बाहर निकलना मुश्किल नजर आ रहा है. कांग्रेस की स्थिति फिलहाल जहाज के उस पंछी की तरह हो गई है जो बार-बार अन्यत्र जाने के लिए उड़ान भरता है लेकिन दूर दूर तक कोई विकल्प या जमीन नजर नहीं आने पर उसे लौट कर वापस जहाज पर ही आना पड़ता है. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर सोनी की नजर.

Free Traffic Exchange

Videos similaires