सड़क जैसी मूलभूत सुविधा को तरसता सुवासरा विधानसभा का नया खेड़ा गांव

2020-08-24 11

सुवासरा। देश को आजाद हुए करीब 50 वर्ष का समय बीत चुका है लेकिन सुवासरा विधानसभा का एक गांव जो कि आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं सुवासरा तहसील के गांव नया खेड़ा की। इस गांव की आबादी करीब 500 होने के बावजूद यहां के ग्रामीण आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है। मंदसौर से शामगढ़ हाईवे पर बसे खेजडिया से नया खेड़ा गांव के रास्ते पर बारिश के दिनों में तो भारी कीचड़ का साम्राज्य रहता है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के ग्रामीण आज भी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। ग्रामीणों को रोजमर्रा के छोटे-छोटे कार्यों के लिए खेजडिया जाना पड़ता है। शिक्षा हेतु भी बच्चों को अन्य गांव में जाना पड़ता है। सड़क बनवाने के लिए कई बार सरपंच, विधायक, कलेक्टर एवं मंत्रियों का ध्यान आकर्षित करवाया गया लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं और चुनाव जीतने के बाद कभी गांव में वापस नहीं आते। ग्रामीणों ने इस बार सड़क निर्माण नहीं होने पर चुनाव के बहिष्कार की भी चेतावनी दी है। 

Videos similaires