कोरोना संकट के चलते इस बार प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर गणेश पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दी है। लोग अपने घरों में ही गणेश प्रतिमा लगाकर आराधना में जुटे हुए हैं। कई जगह लोगों ने खुद ही अपने क्रिएशन से गणेश प्रतिमा विराजित की हैं। इंदौर में एक महिला ने गणपति उत्सव मनाते हुए चॉकलेट के गणपति स्थापित किये हैं, लेकिन इसका थीम कोरोना वायरस पर आधारित है। महिला के मुताबिक, वो गणेश चतुर्थी के दिन इसे दूध में विसर्जित करेंगी। निधि शर्मा ने भगवान गणेश की इस मूर्ति के जरिए कोरोना योद्धाओं, मुख्य तौर पर डॉक्टर और पुलिस को भी श्रद्धांजलि दी है। निधि शर्मा ने बताया कि, 'मैंने ये गणेश मूर्ति चॉकलेट से स्थापित की है। मुझे लगता है कि, भगवान गणेश ही कोरोना वायरस से पार लगाने में मदद करेंगे। कोरोना वायरस थीम पर गणेश मूर्ति बनाई गई है, इसलिए इसके साथ पुलिस और डॉक्टर की मूर्तियां भी बनाई गई हैं। चॉकलेट की ही मदद से एक बॉल की तरह कोरोना वायरस चिन्हित भी बनाई करती है। निधि के मुताबिक, मूर्तियां कुछ इस तरह बनाई गईं हैं, जिसे देखकर लगता है कि गणेश भगवान अपने त्रिशूल से उस कोरोना रूपी बॉल को नष्ट कर रहे हैं। इस मॉडल के ऊपर निधि ने चॉकलेट से गो कोरोना भी लिखा है।