संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की गयी जान, परिजनों का ससुरालवालों पर यह आरोप
#lockdown #coronavirus #vivahita #parijan #sasuralwalo #aarop
बता दें कि 24 वर्षीय राखी की शादी 2015 में थाना मगोर्रा क्षेत्र के बछगांव में रहने वाले रवि के साथ रीति रिवाज के साथ हुई । जहाँ शादी में अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया था लेकिन दिए गए दहेज से ससुरालीजन ख़ुश नही थे और वह शादी के कुछ महीने बाद ही आये दिन दहेज की खातिर विवाहिता को तंग व परेशान करते रहते थे । वही दहेज के रूप में रुपयों की माँग करते रहते थे ।ससुरालियों की माँग को पूरा करते हुए कुछ दिन पूर्व 5 लाख रुपये भी दे दिए गए, लेकिन फिर भी दहेज लोभियों का लोभ कम नही हुआ और वह दहेज की खातिर परेशान करते रहे परिजनों का आरोप है कि सभी ने मिलकर विवाहिता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई है जिसके लिए परिजन हत्या का मामला दर्ज कराने की माँग कर रहे है । वही पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जाँच में जुट गई है । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।