इंदौर में 200 करोड़ से अधिक की लागत से बना सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल जल्दी शुरू होगा, जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। आज जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सासंद शंकर लालवानी के साथ अस्पताल में शुभारंभ कार्यक्रम की रूपरेखा को तैयार करने अस्पताल पहुंचे, जहां उनके साथ संभागायुक्त पवन शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह भी मौजूद रहे। दरअसल, इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा 27 अगस्त को संभावित है, और अपने इसी इंदौर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज इंदौर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भी शुभारंभ करेंगे। वही अस्पताल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर इंदौर के प्रभारी और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट अधिकारियों के साथ दौरा करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने अस्पताल में कार्यक्रम को लेकर होने वाली तैयारियों की रूपरेखा पर चर्चा की साथ ही अधिकारियों को कोरोनावायरस के मद्देनजर सीमित अतिथियों के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित कराने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि इंदौर में सरकार द्वारा 400 से अधिक बेड के अस्पताल का निर्माण किया जा रहा था जिसे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नाम दिया गया था, लेकिन वर्तमान में कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों के मद्देनजर इस अस्पताल कोरोना अस्पताल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।