अखिलेश कुछ कहें या नही वरिष्ठ समाजवादियों से हो चुकी है बात - शिवपाल सिंह यादव

2020-08-24 487

अखिलेश कुछ कहें या नही वरिष्ठ समाजवादियों से हो चुकी है बात - शिवपाल सिंह यादव
#lockdown #coronavirus #corona #sapa #praspa #shivpalsinghyadav #akhileshyadav
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व कद्दावर मन्त्री शिव पाल सिंह यादव के बयान में अखिलेश यादव द्वारा समाजवादियों को इकट्ठा करने के उनके अभियान पर कुछ न बोलने पर उनकी टीस साफ दिखाई दी साथ ही उनकी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय के सवाल पर अभी बहुत समय होने की बात कही । प्रदेश में सत्तासीन भाजपा पर भी जम कर बरसे । भाजपा पर झूँठ बोलने और पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने का भी आरोप लगाया । शिवपाल यादव ने अखिलेश और मायावती के मूर्ति लगवाने के बयान पर भी तंज कसा।

Videos similaires