कांधला थाने पर सीओ ने पुलिस कर्मियों को दिया हथियार चलाने का प्रशिक्षण

2020-08-24 1

शामली के कांधला में सोमवार को थाने में सीओ ने निरीक्षण करते हुए थाने पर असलाहों की खुद ही साफ-सफाई की एवं थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों को हथियार चलाने के भी हुनर सिखाए। इस दौरान सीओ ने पुलिसकर्मियों को बताया कि कैसे बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षा की जाए एवं बदमाशों को पस्त किया जाए। सोमवार को सीओ कैराना प्रदीप कुमार ने थाने का निरीक्षण करते हुए थाने में चल रही साफ सफाई की प्रशंसा करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक की पीठ थपथपाई। वहीं सीओ ने अपने निरीक्षण के दौरान थाने पर तैनात एसएचओ, एस आई एवं पुलिस कर्मियों को बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान कैसे हत्यारों को चलाया जाए एवं कैसे आत्मरक्षा की जाए यह भी हुनर सिखाए। इस दौरान सीओ ने समस्त पुलिसकर्मियों की असलहे चलाने की प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर सीओ ने थाने के अन्य अभिलेख एवं माल खाने का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ ने नगर व क्षेत्र के टॉप 10 बदमाशों की भी थाना प्रभारी को टॉप टेन बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए।

Videos similaires