दिल्ली में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (IED) के साथ गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादी, अबू यूसुफ के परिवार ने कामना की हैं कि उनके बेटे को गलत रास्ता चुनने के लिए एक बार माफ कर दिया जाये। अबू यूसुफ के पिता कफील अहमद ने कहा कि, “मुझे पछतावा है कि वह इस तरह की गतिविधियों में शामिल था। मैं चाहता हूं कि अगर संभव हो तो उसे एक बार के लिए माफी दे दी जाए लेकिन जो किया वह बेहद गलत है। अगर मुझे उसकी गतिविधियों के बारे में पता होता तो मैं पहले ही उसे घर छोड़ने को कह देता।" अबू यूसुफ अपने परिवार से अलग रह रहा था। धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।