इटावा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 6 बदमाश गिरफ्तार

2020-08-24 2

इटावा- 5 दिन पूर्व युवक से बाइक और 60 हजार लूटने वाले पुलिस के चढ़े हत्थे, लूट की योजना बनाते हाईवे पर 6 बदमाशो से इटावा पुलिस की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 1 बदमाश के लगी गोली 5 को पुलिस ने लिया हिरसात में 19 अगस्त को व्यापारी से लूट में शामिल थे बदमाश, बदमाशों से लूट की गई बाइक और 60 हजार रकम व हथियार बरामद, इटावा कानपुर हाईवे पर बकेवर थाने के अंतर्गत सुनवर्सा के पास क्राइम ब्रांच से हुई मुठभेड़, एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ चंद्रपाल सिंह, एसओ बकेवर घटना स्थल पर पहुंचे।

Videos similaires