आगरा: बृथला कुंड में देव छठ पर स्नान के दौरान नियम तार-तार

2020-08-24 9

आगरा।इरादतनगर में कोरोना काल से पूरा देश जूझ रहा है,उसके नियमो का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।मंदिरों के पट बंद है फिर भी बृथला कुंड पर भीड़ को एकत्रित किया जा रहा है।वही देव छठ पर सोमबार को महिलाओं ने बृथला कुंड में स्नान किया और शारीरिक दूरी व नियमो का उल्लंघन किया। थाना इरादतनगर से बृथला कुंड चन्द कदमो की दूरी पर स्थित है,फिर भी पुलिस का एक भी आदमी बृथला कुंड पर नही दिख रहा है।

Videos similaires