नर्सिंग होम की लापरवाही से महिला की गयी जान, परिजनों ने काटा हंगामा

2020-08-24 16

नर्सिंग होम की लापरवाही से महिला की गयी जान, परिजनों ने काटा हंगामा
#lockdown #coronavirus #corona #Nurshinghome #laparwahi #mahila #jaan
उत्तर प्रदेश के ख़बर बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतापुर आंख अस्पताल के पास एक नर्सिंग होम में प्रसव के बाद एक महिला की मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा हंगामा किया और तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल पहुंच गई और किसी तरह मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि सहतवार निवासी की पूजा (29 साल) दीपक सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सीतापुर आंख अस्पताल के पास स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। दोपहर बाद आपरेशन से पूजा ने पुत्र को जन्म दिया।रात में महिला की हालत खराब होने लगी। सुधार होता न देख परिजनों के आग्रह पर शनिवार की देर शाम डॉक्टर ने पूजा को मऊ के लिये रेफर कर दिया। जब में एम्बुलेंस से मऊ पहुंचे तो वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन रविवार को शव लेकर सीतापुर स्थित नर्सिंग होम पर पहुंच गये और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगाम करने लगे। अस्पताल में डॉक्टर के चेम्बर में लगे शीशा आदि को लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी अरुण सिंह, प्रभारी कोतवाल रमेश चंद यादव, चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज अतुल मिश्र, चौकी इंचार्ज मंडी देवेन्द्र नाथ दूबे आदि पहुंच गये। कार्रवाई का भरोसा दिलाकर परिजन शान्त कराया ।

Videos similaires