तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर

2020-08-24 386


सीतापुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं। यहां लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से आ रहे एक कंटेनर से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार 3 मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा हैं। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से भागने में कामयाब रहा।


घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के शाह महोली इलाके की हैं। यहां लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर सुबह सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली से यू के लिप्टिस पेड़ की लकड़ियों को काटकर ले जा रहे 11 मजदूर उस वक़्त हादसे का शिकार हो गए जब पीछे से आ रहे एक कंटेनर से पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली और ट्रैक्टर पर बैठे किसी भी मजदूर को संभलने का मौका नही मिला और वह सभी भीषण हादसे का शिकार हो गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल 11 मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक मजदूर की हालत बेहद खराब होता देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया जहां उसकी भी मौत हो गयी। सड़क हादसे में घायल 8 मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं। पुलिस का कहना हैं कि यह सभी मजदूर सीतापुर के ही रहने वाले हैं। वारदात के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना हैं कि मामले में केस दर्ज कर वाहन को कब्जे में ले लिया गया हैं और चालक की तलाश की जा रही हैं।