कल से लापता नाबालिग से रेप की वारदात, बेहोशी की हालत में मिली लड़की

2020-08-24 1

बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की के साथ रेप की वारदात सामने आई है ।नाबालिक लड़की बेहोशी की हालत में गंग नहर किनारे पड़ी मिली है। परिजनों ने दो पडोशी युवको पर अगवा कर रेप करने का आरोप लगाया है।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने नाबालिक को मेडिकल के लिए भिजवा दिया है।और मामले की पड़ताल में जुट गई। एसपी अभिषेक सिंह भी घटना के बाद मौके पर पहुँचे और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। दरअसल घटना बालैनी थाना के मविक्ला गांव की है।जहां बीते कल एक नाबालिक किशोरी संदिग्ध परिस्तिथयो में लापता हो गयी। जो आज बालैनी क्षेत्र में ही हिंडन नही के पास बेहोशी की हालात में पड़ी मिली है परिजनों ने पडोशी दो युवकों पर अगवा कर रेप करने का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस आरोपियों के आरोप पर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Videos similaires