बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर विंध्याचल मंदिर के पुरोहित ने लगाया गंभीरआरोप

2020-08-24 1

मिर्ज़ापुर-विंध्याचल मंदिर के पुरोहित और पूर्व सभासद ने भदोही के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।सभासद ने उनसे जान का खतरा भी बताया।जिसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा।

भदोही ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है।भदोही में रिश्तेदार द्वारा फर्म और मकान पर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया है।जिसमे बाहुबली विधायक को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पहले नैनी जेल इसे बाद चित्रकूट जिला जेल में बंद विधायक पर विंध्याचल मंदिर के पुरोहित और स्थानीय पूर्व सभासद अवनीश मिश्रा ने बड़ा आरोप लगाते हुए अपने जान-माल सुरक्षा की गुहार सरकार से लगायी है।अवनीश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बाहुबली विधायक पर गंभीर आरोप लगा है। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में अवनीश मिश्रा ने विधायक पर आरोप लगाया कि जब एमएलसी का चुनाव था।तो विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा को चुनाव जीतने में भरपूर मदत किया।यह सोच कर की बदलाव होगा इससे मगर चुनाव जीतने के बाद बाहुबली विधायक की डिमांड बढ़ने लगी वह लगातार आर्थिक शोषण करने लगे।अवनीश मिश्रा का कहना है कि विधायक के लोगो ने धमकी भी दिया।वही विजय मिश्रा पर सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई की सराहना करते हुए।अवनीश मिश्रा ने कहा कि अपने फायदे और राजनीति के तहत बाहुबली विधायक ठाकुर बनाम ब्राह्मण का मुद्दा आपसी द्वेष पैदा करने के लिए उठाते है।जबकि यह खुद माफिया है और ब्राह्मणों की हत्या करवाया है।अवनीश मिश्रा ने वीडियो के माध्यम से विजय मिश्रा पर की गयी कार्रवाई पर पीएम मोदी,सीएम योगी,और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यबाद भी दिया।फिलहाल सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद विधायक समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है।