जमीनी विवाद के चलते लापरबाही बरतने पर 4 पुलिस कर्मी निलंबित

2020-08-24 9

थाना खुटहन अन्तर्गत ग्राम फिरोजपुर में दो सगे पट्टीदारों के मध्य जमीन विवाद को लेकर हुई घटना में प्र0नि0 खुटहन नि0 जगदीश कुशवाहा, हल्का दरोगा उ0नि0 द्वारिका प्रसाद यादव व कोबरा मोबाइल के दो आरक्षी 1. का0 त्रिगुण 2. का0 दीपक कुमार द्वारा घटना में शिथिलता बरतने व समय से समुचित कार्यवाही न करने का तथ्य संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा प्र0नि0 जगदीश कुशवाहा, उ0नि0 द्वारिका प्रसाद यादव व दो आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।

Videos similaires