लगातार हो रही तेज बारिश बिल्लोद से नाहरगढ़ के बीच शिवना नदी पुलिया पर आवागमन हुआ बंद। जिले में तो कम बारिश हुई लेकिन उज्जैन, आगर-मालवा की तरफ हुई तेज बारिश से नदिया नाले उफान पर होने की वजह से मंदसौर जिले की ओर बहकर आ रही नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ गया जिनकी वजह से नाहरगढ़ शिवना नदी पुलिया का आवागमन बंद हो गया।