किसानों ने दिया कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन, गत वर्ष का बीमा-मुआवजा मांगा

2020-08-23 7

रविवार को सुवासरा विधानसभा के बड़केश्वर महादेव पर भारतीय किसान संघ की एक अहम बैठक हुई जिसमें किसानों ने नवीन नवकरणीय उर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग को ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि गत वर्ष 2019 में अत्यधिक वर्षा व बाढ़ से फसल बर्बाद होने पर शासन द्वारा निर्धारित फसल मुआवजा राशि 25% मिल चुकी है। जो 75% बाकी है वह जल्द किसानों के खाते में डलवाये। 2019 का फसल बीमा भी किसानों को जल्द दिलवाया जाए। मंत्री डंग ने आश्वस्त करते हुए किसान संगठन को मुख्यमंत्री से जल्द चर्चा कर किसानों की मांग को पूरी करने की बात कही। वही प्रांतीय उपाध्यक्ष डूंगर सिंह सिसोदिया द्वारा बताया गया कि कांग्रेस सरकार द्वारा 2लाख तक का कर्ज माफ करने की मांग कही गई थी कोई भी सरकार बैठे किसानों का कर्ज माफ करना पड़ेगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires