शामली। विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर विद्युत वितरण खंड द्वितीय पर परोविजनल पेंशन न दिए जाने का आरोप लगाया है। पीडित रिटायर्ड कर्मचारी ने मामले में जांच करते हुए अंतिम पेंशन दिलाये जाने की मांग की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामशाला निवासी सलेकचंद मित्तल टीजी-2 विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी है। सलेकचंद ने शनिवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर बताया कि भरण पोषण के लिए दी जाने वाली परोविजनल पेंशन विद्युत वितरण खंड द्वितीय द्वारा नही दी जा रही है। मामले में कई बार आला अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नही हो सकी। सलेकचंद ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा श्रमिक द्वारा बेदखलीय पत्नी का न्याय संगत उल्लेख किया गया है, जबकि पत्नी विवाद को अंतिम रूप प्राप्त हो गया है। इसलिए भरण पोषण के लिए त्रिलोक चंद टीजी-2 के तहत सेवानिवृत्त खंड प्रथम शामली आदि की तरह प्रोविजनल पेशन दी जाये।