Jacques Kallis, Lisa Sthalekar and Zaheer Abbas inducted in ICC hall of fame

2020-08-23 62

The ICC inducted Jacques Kallis, Lisa Sthalekar, and Zaheer Abbas to its list of Hall of Famers on Sunday. The 2020 inductees into the ICC Hall of Fame were announced by Alan Wilkins, Sunil Gavaskar, Mel Jones and Shaun Pollock ICC’s social media channels. Kallis is one of the greatest all-rounders in the history of cricket. He scored 13,289 runs in Tests and 11,579 runs in ODIs while taking 250 wickets in both formats of the game.

आईसीसी हॉल ऑफ फेम 2020 विजेताओं की घोषणा हो चुकी है. साउथ अफ्रीका के दिग्‍गज ऑलराउंडर जैक कैलिस, ऑस्‍ट्रेलिया महिला टीम की वर्ल्‍ड कप विजेता ऑलराउंडर लिसा स्थेलेकर और जहीर अब्‍बास को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. आपको बता दें, क्रिकेट के महान ऑलराउंडरों में शुमार कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. जैक्स कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट में 13,289 रन और वन डे 11,579 रन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा लिसा स्थेलेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए चार विश्वकप जीतने वाली खिलाड़ी हैं.

#ZaheerAbbas #JacquesKallis #ICC

Free Traffic Exchange