दिवंगत आत्मा की श्रद्धांजलि के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

2020-08-23 11

दिवंगत आत्मा की श्रद्धांजलि के लिए निकाला गया कैंडल मार्च। चौरी भदोही चौरी बाजार युवाओं ने आज सायंकाल के समय भदोही की बेटी यादव के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। युवाओं ने शासन प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द खुशबू यादव के कातिलों को सजा मिले। ज्ञात हो कि 17 अगस्त सोमवार को तुलसिचक गाव से 17 वर्षीय खुशबू यादव नामक बालिका लापता थी जिसका शव दूसरे दिन भदोही के वरुणा नदी में मिला था। शव मिलने के बाद भदोही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था परंतु ग्रामीणों की मांग पर शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया और मौत की कारण डूबना बताया गया जिससे ग्रामीण खासे नाराज दिखे और भदोही के प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने चक्का जाम भी किया था। फिलहाल भदोही पुलिस अपनी जांच कर रही है और खुशबू यादव के कातिलों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है। उसी भदोही की बेटी को श्रद्धांजलि देने के लिए आज चौरी बाजार के चौराहे पर इकट्ठा हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कैंडल मार्च निकाला और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। 

Videos similaires