While efforts are underway to resolve the ongoing border dispute, India has rejected the Chinese suggestion to disengage equidistantly from the Finger area in Eastern Ladakh.After the diplomatic level talks, the two sides are also working to hold more military-level talks to resolve the boundary issue which has been going on for more than three months now.Watch video,
कई दौर की बातचीत के बावजूद भारत-चीन के सीमा उठा सीमा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. चीन लगातार उकसावे वाली हरकतें कर रहा है. भारत भी उसको माकूल जवाब दे रहा है जिससे चीन और भी ज्यादा खिसयाया हुआ है. दोनों ही देशों के बीच कई दौर की सैन्य वार्ता और कूटनीतिक बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकला है. अब चीन का कहना है कि भारत फिंगर-4 से पीछे लौटे और उतना ही फिर हम पीछे जाएंगे. देखें वीडियो
#IndiaChinaTension #India #China