गोरखपुर। गगहा क्षेत्र के पोखरी गांव में परिवार के जमीनी विवाद को लेकर डबल मर्डर इलाके में मची सनसनी मां और बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर उतारा गया मौत के घाट। 2 हुए घायल। लाठी डंडे और फावड़े से वार कर हत्यारो ने सर पर वार की हत्या, हत्या कर हत्यारे हुए फरार। सुबह हुआ था विवाद, शाम होते होते हुए डबल मर्डर। सूचना पर पहुँच पुलिस शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुटी।