बछरौली गांव में नही हुआ कोई विकास कार्य, स्वच्छ भारत मिशन बना मजाक

2020-08-23 4

योगी सरकार भले ही स्वच्छ भारत का नारा देती हो पर ऐसे अभी भी कुछ गांव ऐसे है जहां पर स्वच्छ भारत का सिर्फ ढिंढोरा पीटा जा रहा है। आपको बताते चलें कि पूरा मामला विकासखंड धाता के ग्राम पंचायत देवरार के मजरे बछरौली गांव का है। जहां पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि गरीबों को ना ही प्रधानमंत्री आवास मिला, ना ही शौचालय बना। जो शौचालय बना भी है तो किसी मे छत नही और ना ही सीट और प्रधान के मिलीभगत से शौचालय का पैसा निकाल लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर निकलने के लिए मेन रास्ता है, वहां पर खरंजा नहीं लगवाया गया और कागज में विकास दिखा दिया गया। जो यह तस्वीर बयां करती है, इस विषय में जब हमारे संवाददाता ग्राम विकास अधिकारी वरुण सिंह से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं लगा। 

Videos similaires