पांच दिन से लापता युवक इस हाल में मिला, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
#lockdown #lapatayuvak #is haal me mila #parijan #aarop #police
जनपद मुज़फ्फरनगर में पांच दिन से लापता युवक का शव मिलने से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर उस का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने मृतक के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है
दरअसल मामला थाना पुरकाजी क्षेत्र का है जहां कस्बा पुरकाजी निवासी मंयक कंसल पुत्र सुनील कुमार लक्सर रोड पर एक आढ़त पर नोकरीं करता था जो बुधवार को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था परिजनों ने पहले तो उसे काफी तलाशा मगर जब नहीं मिला तो परिजनों ने थाने में शुक्रवार को गुमसुदगी दर्ज करवा दी की जिसके बाद पुलिस ने युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी मगर पुलिस को भी युवक के लापता होने के मामले में कोई सुराग नहीं लग सके थे मयंक के लापता होने के बाद आढ़त के मालिक और उसके परिजन भी मंयक की तलाश में लगे हुए थे।