युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद मचा कोहराम। लखनऊ के एक रेस्टोरेन्ट में काम करता था कटका निवासी युवक, रेस्टोरेन्ट मैनेजर की सूचना पर मौके पर पहुँचे परिजन शव को लाये घर। परिजनो ने मृतक के साथ मारपीट का लगाया आरोप। पुलिस को दी सूचना|मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा, थाना रामनगर के ग्राम कटका का है मामला।