झाँसी में बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ने पर तीन मछली पकड़ने वाले गए मछुवारे बच नदी के टापू पर फसे। झाँसी के एरच थाना क्षेत्र के तीन मछली पकड़ने वाले मछुआरे बेतवा नदी के टापू पर फसे, पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया बेतवा नदी के टापू पर फसे तीन मछुवारे को कड़ी मस्कत के साथ सुरक्षित नाव से रेस्क्यू किया।