अवैध तमंचा फैक्ट्री पर पुलिस की छपेमारी, 4 गिरफ्तार

2020-08-23 9

रामपुर पुलिस ने अवैध तमंचा फेक्ट्री पर छापेमारी करके 4 लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इस दौरान उनके पास से भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे बरामद किये हैं। इसके अलावा अवैध तमंचा बनाने के उपकरण समेत एक देशी रायफल और एक देशी बंदूक भी बरामद की है। पकड़े गए सभी लोग थाना गंज इलाके के जंगल में बन्द पड़े एक खंडहर में अवैध हथियार बनाते थे। जिसे वह चोरी छिपे मार्केट में एक हथियार को 3 हजार से लेकर साढ़े तीन हजार रुपये में बेचा करते थे।

एडिशनल एसपी अरुण कुमार बोले

एडिशनल एसपी अरुण कुमार ने बताया पकड़े गए आरोपियों में से एक मुरादबाद जिले का टॉप 10 अपराधी नन्हें है, जबकि प्रेमसिंह, आसिफ,फरीद रामपुर जनपद के अलग अलग थाना छेत्र निवासी है। जोकि इन रामपुर में अपने तीन साथियों के साथ अवैध हथियार बनाने का काम करता था। ये सभी लोग थाना गंज इलाके के जंगल में बंद पड़े एक खंडहर के भीतर अवैध हथियार बनाने का काम करते थे, थाना गंज पुलिस समेत कई टीमों की मदद से आज ये अवैध हथियार बनाने की फेक्ट्री का खुलाशा हुआ है सभी लोगों को के खिलाफ सम्बंधित धराओं में मुकद्दमा पंजीकृत करके कोर्ट में पेश किया गया जहां आज सभी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

ग्राम पंचायत चुनावों के दौरान अवैध तमंचों की काफी डिमांड होती है। अक्सर ग्राम पंचायत चुनावों में अवैध असलाहों का यूज होता है। उसी को ध्यान में रखकर पुलिस अपने अपने इलाक़ों में पैनी नजर बनाए हुए है। पहले भी कई अवैध तमंचा फेक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी करके तमंचा बनाने वाले लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है बाबजूद अवैध हथियार बनाने वाले अवैध हथियार बनाना बंद नहीं कर रहें हैं। थाना गंज छेत्र की बात करें तो जनपद के इस अकेले थाना गंज छेत्र में कई अवैध तमंचा फेक्ट्री पकड़ी जा चुकी हैं बाबजूद इस थाना छेत्र में अवैध हथियार बनाने वाले अवैध हथियार बनना बन्द नहीं कर रहें हैं।

#Rampur #Tamncha #Bhandafod

Videos similaires