लखीमपुर: साप्ताहिक बन्दी में भी खुल रही दुकाने

2020-08-23 3

लखीमपुर खीरी:-शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद गोविंद डेरी द्वारा दूध की डेरी के साथ ही मिठाई की दुकान भी लॉकडाउन पीरियड में खोली जा रही है, ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान है और न ही उन्हें कानून का कोई डर, शहर के एक जागरूक नागरिक द्वारा वीडियो बनाकर की गई शिकायत।