प्रतापगढ़ समय करीब 09.15 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा शीतलागंज, दिवानगंज स्थित देशी शराब की दुकान से कैशबाक्स सहित 22400 रूपये नगदी, दुकान मालिक व सेल्समैन की चेन, अंगूठी, MI का माोबाइल व कागजात लूट लिये गये थे। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोहडौ़र व प्रभारी निरीक्षक कंधई को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोहडौ़र व प्रभारी निरीक्षक कंधई मय पुलिस टीम के द्वारा रात्रि में कांबिंग की जा रही थी, कि कंधई थानाक्षेत्र में खीरीवीर पुल के पास प्रभारी निरीक्षक कंधई व बदमाशों में मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाशों द्वारा थाना कंधई के सरकारी वाहन पर फायर करते हुए पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया, जवाबी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक कंधई द्वारा बदमाशों पर फायर किया गया जिसमें उमेद अली पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम वसीरपुर, थाना कंधई घायल हो गया व उसका एक साथी शुभम सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी खूजीकलां जोकि मोटर साइकिल चला रहा था व एक अन्य एक व्यक्ति अज्ञात मौके से फरार हो गये। घायल उमेद अली उपर्युक्त को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया है। अभियुक्त के कब्जे से लूट का कैश बाक्स जिसमें 15600 रूपये नकदी व कुछ कागजात हैं, एक मोटर साइकिल हीरो डिलक्स, MI का एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा 315 व 04 कारतूस बरामद हुआ है।