दिल्ली के धौलाकुआं से ATS ने ISIS के आतंकी युसुफ खान को गिरफ्तार किया है. युसुफ खान की निशान देही पर NSG ने स्पेशल सेल के साथ मिलकर 15 किलोग्राम प्रेशर कुकर IED को डिफ्यूज किया है. बताया जा रहा है कि युसुफ खान यूपी के बलरामपुर का रहने वाला है.