Bombay High Court gave clean chit to Tablighi Jamat

2020-08-22 5

देश कोरोना फैलाने का आरोप झेल रहे तब्बॉलीगी जमात को शुक्म्बेरवार हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। यहां लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्तट ने ब्लीगी जमात को दी क्लीन चिट दे दी। इसके साथ ही तब्लीगी जमात के नाम पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने पर गोदी मीडिया को भी जमकर लताड़ लगाई। वहीं, सरकार को भी कोर्ट ने आड़े हाथों लिया। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए तब्लीगी जमात को आड़ के तौर पर इस्तेमाल किया।