कांधला पुलिस ने खनन करते 2 माफियाओं को किया गिरफ्तार

2020-08-22 17

शामली की कांधला पुलिस ने कैराना मार्ग से रेत से भरे ओवरलोड डंपर कोशिश करते हुए दो खनन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खनन तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार की रात एसपी शामली विनय जायसवाल का आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह पुलिस टीम के साथ किराना मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी कैराना की ओर से रेत से भरा एक ऑवरलोड डंपर पुलिस को आता दिखाई दिया। जब पुलिस टीम ने रेत से भरे ओवरलोड डंपर को पकड़कर रॉयल्टी एवं जरूरी दस्तावेजों की जांच की तो रेत से ओवरलोड डंपर के दस्तावेज पूरे नहीं मिलने पर पुलिस टीम ने ओवरलोड डंपर सीज करते हुए सादिक व तसव्वर नाम के दोनों खनन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रेत खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।