शामली के कांधला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए कस्बे की नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति को सट्टे का कारोबार करते हुए मौके से गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से हजारों रुपए की नकदी व सट्टा पर्ची पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कस्बे में इन दिनों सट्टे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है जिसकी स्थानीय पुलिस को भी भनक तक नहीं है सट्टा कारोबारी फोन रिकॉर्ड के माध्यम से अपने कारोबार को चार चांद लगा रहे हैं। शनिवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कस्बे की नई बस्ती में एक मकान पर सट्टे का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से जहीर सट्टा किंग को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से हजारों रुपए की नकदी सट्टा पर्ची मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए सट्टा कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।