बारिश के चलते शाम होते पानबिहार-उज्जैन पहुंच मार्ग करना पड़ा बंद

2020-08-22 15

पहली झमाझम बारिश से शिप्रा नदी उफान पर शाम होते पानबिहार-कागदी,  कराडिया-भैरूगढ-उज्जैन पहुंच मार्ग करना पड़ा बंद। लगातार हो रही बारिश की वजह से शिप्रा नदी उफान पर सावन मास सूखा बीतने और आधा भादौ गुजरने के बाद भी झमाझम बारिश नहीं होने के साथ किसानों को फसलों की चिंता सताने लगी थी और फसलें सूखने की आशंका बनी हुई थी लेकिन गणपति स्थापना के एक दिन पहले से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर सुबह तक लगातार जारी रहा जिसका परिणाम यह हुआ कि मानसून में पहली बार झमाझम बारिश के बाद शिप्रा नदी पूर हो गई और शाम होते होते पानबिहार से कागदी कराडिया भैरवगढ़ उज्जैन पहुंच मार्ग बंद करना पड़ा। वहीं क्षेत्र के 2 बड़े तालाब, शंकर पुर जलाशय और मोतीपुरा जलाशय मैं शाम होने तक 25 से 30% तक ही पानी आया जिससे जलाशय अभी भी खाली है। क्षेत्र के किसान भी असमंजस में है कि उज्जैन इन्दौर के नदी नाले लबालब हो चले हैं और क्षेत्र के जलाशय अभी भी खाली हैं। वही पानबिहार क्षेत्र में कल रात से आज शाम तक पर्याप्त बारिश नहीं हो पाई। 

Videos similaires