अवैध पशु तस्करों से रिश्वत लेने का हाईटेक तरीका

2020-08-22 4

आगरा के लखनऊ एक्सप्रेसवे के इनररिंग रॉड पर अबैध पशु तस्करों से रिश्वत लेने का हाईटेक तरीका। पशु तस्कर रिश्वत का पैसा सड़क पर फेंक कर हो जाते हैं फरार, नियुक्त पुलिस 112 पीआरवी कर्मी सड़क फेके हुए पैसो को उठाते हुए वीडियो कैमरे में कैद। पुलिस की अवैध उगाही के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो बनाने बाले शख्स पर पीआरवी 33 डायल 112 के कर्मचारियों ने थी अभद्रता। जमकर हुई वसूली, आगरा एसएसपी बबलू कुमार के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां।

Videos similaires