जान जोखिम में डालकर यात्री कर रहे राजस्थान यूपी की सीमा पार

2020-08-22 0

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के थाना निबोहरा क्षेत्र के उटांगन नदी से है। नदी का जलस्तर बढ़ जाने से रास्ता बंद हो गया है। आपको बता दें हैं यात्रियों की जान जोखिम में डालकर करा रहे हैं उटांगन नदी पार। वही आपको बताते हैं ट्यूब में हवा भर कर नाव का रूप बनाकर राहगीरों को नदी पार करा रहे हैं लोग। इन तस्वीरों में आप देख रहे हैं किस तरीके से ट्यूब पर बाइकों सहित यात्रियों को करा रहे हैं नदी को पार। क्या प्रशासन का इन लोगों की तरफ कोई ध्यान नहीं है। कोई बड़ा हादसा भी इन यात्रियों के साथ घट सकता है लेकिन प्रशासन नहीं दे रहा इनकी तरफ ध्यान। जान जोखिम में डालकर यात्री यूपी राजस्थान की सीमा कर रहे हैं पार।

Videos similaires