मंदसौर जिले के गरोठ के करीब कोटडा खुर्द गांव में एक किसान ने अपने खेत में इस प्रकार पुतलों को सजा के रखा है की आने जाने वाले लोगों की निगाहें उन्हें निहारती रहती है। किसान द्वारा बताया गया कि जंगली गाय जोकि फसलों को भारी नुकसान पहुंचाती है एवं पक्षी भी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, मगर इंसान जैसे कोई आकृतियां नजर आती है तो वह उन्हें इंसान समझ कर उस जगह के आसपास नहीं भटकते हैं। जिससे किसान की फसल जंगली जानवरों के कारण बर्बाद होने से बच जाती है एवं हमें इस प्रकार के पुतले बनाकर लगाने पर फसल को जंगली जानवरों एवं पक्षियों से बचाने के लिए सुरक्षा मिल जाती है।