कुशलगढ़-टिमेड़ा वागेरी नदी पर हादसा हो गया। रपट पर पानी का बहाव तेज होने के बावजूद ट्रक चालक ने ट्रक को नदी पार करने की कोशिश की लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण ट्रक बह गया।