कालापीपल क्षेत्र के देहरी घाट क्षेत्र में बनी धर्मपुरी कॉलोनी में पानी के कारण 8 मकानों में रहने वाले 40 पचास लोग फंस गए। ग्रामीणों ने बताया कि कॉलोनी के आसपास पार्वती नदी और अजनार नदी का संगम है। ऐसे में यहां पर पानी फिर गया जिससे आने वाले समय में घरों में पानी घुसने का खतरा मंडरा रहा था। 40-50 लोगों को sdrf की टीम ने रेस्क्यू किया और मौके पर काला पर विधायक कुणाल चौधरी भी पहुंचे।