अरनिया कला में घुसा पानी, घरों में 1-1 मंजिल तक आया पानी

2020-08-22 6

कालापीपल में बारिश का कहर ज्यादा देखने को मिला अरनिया कला में 1- 1 मंजिल तक घरों में पानी घुस गया। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। तस्वीरें बता दी हैं किस प्रकार यहां के स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्था की। जिससे पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पाई और पानी गांव में घुस गया। 

Videos similaires