भारत समेत दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,75,701 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69,878 नए मामले सामने आए हैं. जो कि एक दिन में सामने आने वाले अभी तक के सबसे ज्यादा केस हैं.