पोचानेर और में पानी बढ़ा, बाढ़ जैसे हालात बने

2020-08-22 10

कालापीपल क्षेत्र के ग्राम पोचानेरऔर में लगातार हो रही बारिश के कारण पानी लोगों के घरों में घुस गया और बाढ़ जैसे हालात बन गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लोगों के घरों में और दुकानों में रखा सामान खराब हो गया।