खोकरा कला में आई बाढ़ ग्रामीण हुए परेशान

2020-08-22 18

कालापीपल के खोकरा कला में तालाब की पाल नहीं होने के कारण बाढ़ आ गई यहां पर घरों और दुकानों में पानी घुस गया। जिससे लोगों का हजारों रुपए का नुकसान हो गए। आपको बता दें खोकरा कला कालापीपल विधानसभा का क्षेत्र है। यहां के विधायक कुणाल चौधरी हैं और 2019 में यहां पर तालाब की पाल फूटने के कारण बाढ़ आई थी। उस समय तत्कालीन मंत्री जीतू पटवारी ने कहा था कि पाल को दुरुस्त करा कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करेंगे लेकिन अब तक यहां पर कुछ नहीं हुआ और फूटी हुई पाल के कारण तालाब का पूरा पानी गांव में घुस गया। 

Videos similaires