बलरामपुर। दिल्ली में आंतकी पकड़े जाने के बाद बलरामपुर जिले में पुलिस अलर्ट हो गई। जिले के सभी बार्डर पर पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग षुरू कर दी। एसपी देवरंजन वर्मा खुद पूरे मामले की मानीटिरिंग कर रहे है।
दिल्ली एटीएस ने एक आतंकी को षुक््रवार की रात गिरफ्तार किया। पकड़े गए आतंकी अबू यूसुफ के तार बलरामपुर से जुड़े होने की सूचना मिलते ही जिले में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक देवरंजन के वर्मा केनिर्देष पर जिले भर में चेकिंग अभियान षुरू करदिया गया। जिले के बलरामपुर-गोंडा, बलरामपुर-बहराईच, बलरामपुर-सिद्धार्थनगर सहित भारत नेपाल सीमा पर सघन चेकिंग अभियान षुरू कर दिया गया। जिले में आने जाने वाले सभी वाहनों की चेंकिग के बाद ही जाने दिया जा रहा था।
बलरामपुर पहुंची दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस व एटीएस की संयुक्त टीम षनिवार को सुबह ही बलरामपुर पहंुच गई। टीम ने पकड़े गए आतंकी अबु यूसुफ के बलरामपुर जिले से जुडे़ तार खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने दिल्ली में पकड़े गए आतंकी अबु यूसुफ के गांव को चारो तरफ से सील कर दिया है। गांव में न तो किसी को आने दिया जा रहा और न ही गांव से बाहर कोई जा सकता है।
#Balrampur #Atanki #Delhi