डूबते को डूबे हुए का सहारा, खतरनाक इमारतें बनी बाढ़ पीड़ितों का सहारा
#lockdown #coronavirus #corona #badh #imarat #sahara
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी इलाके का नाम सब जानते हैं। लगभग दो साल पहले यहां दो इमारतों गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद शाहबेरी में बनी हर इमारत को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने खतरनाक घोषित कर दिया और सभी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। लेकिन अब यही खतरनाक इमारतें जल जमाव से पीड़ित गाँव रिछपाल गढ़ी के लोगो के लिए का सहारा बन कर सामने आई है। हालांकि यहाँ रहना किसी जोखिम से कम नहीं है। लोगों का कहना है कि अपने ही घर में रहते तो शायद डूब कर मर जाते यहां खतरा तो है लेकिन फिलहाल यही सहारा है। प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारियों जानकारी होने के बाद भी आंखे मूंदे, शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार जब इनकी आंखे खुलेगी।